Explore

Search

March 10, 2025 10:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया………’मैं सदमे में हूं’, कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार को आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले पुलिस से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैं सोना तस्करी गिरोह से नहीं जुड़ी हूं। 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ अभिनेत्री को डीआरआई ने पकड़ा था।

कहा- ‘मैं इससे बाहर निकलना चाहती हूं’……..’इस पोर्न स्टार ने रमजान के दिनों में एडल्ट इंडस्ट्री से किया तौबा…..

अदालत में रो पड़ी रान्या

अदालत में रान्या राव ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अपनी हिरासत में मौखिक रूप से प्रताड़ित किया। वह अंदर से टूट चुकी है। अदालत में रान्या राव रोने लगी और कहा कि मौखिक रूप से मुझे धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। हालांकि उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना से साफ इनकार किया। रान्या ने अदालत को आगे बताया कि मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।

डीआरआई ने खारिज किया आरोप

सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें रान्या राव के आंख के आसपास चोट के निशान दिख रहे हैं। इसके बाद ही शारीरिक प्रताड़ना की बात उठी। हालांकि डीआरआई ने आरोपों को खारिज कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि पूछताछ और गिरफ्तारी सीसीटीवी की निगरानी में हुई है। मंगलवार को अदालत रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।

27 बार की दुबई की यात्रा

इस बीच बताया जा रहा है कि तलाशी में रान्या राव के घर से करोड़ों की नकदी और जेवरात मिले। रान्या के सौतेले पिता कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। रान्या ने पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की थी। खास बात यह थी कि हर बार उन्होंने एक ही ड्रेस पहन रखी थी। इस वजह से एजेंसियों का शक उन पर गहरा गया था। पिछले एक साल में रान्या 27 बार दुबई गई थीं।

दो और लोग हिरासत में

पुलिस ने सोना तस्करी मामले में टी राज और तरुण कोंडाराजू नाम के दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। उधर, अभिनेत्री के आईपीएस पिता ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं। मेरे पूरे करियर में एक भी धब्बा नहीं है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही वह अपनी सौतेली बेटे के संपर्क में नहीं हैं। बेटी अपने पति के साथ अलग रहती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर