
हैरान करने वाली यह वारदात राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां निवारू रोड पर स्थित रतन यश ज्वेलर्स पर यह घटना हुई। घटना गुरुवार देर शाम की बताई गई है, जब दो अज्ञात बदमाश कार से ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खरीदारी के बहाने सोने की चार चेन और एक चांदी का ब्रेसलेट पसंद किया, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। इन्हें एक पैकेट में पैक करवाया। इसके बाद बदमाश पैकेट को लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहते हुए दुकान के गेट तक आए और फरार हो गए।
अपने एक साथी को पहले ही भेज दिया था कार में
वारदात को अंजाम देने से पहले एक शातिर बदमाश कुछ देर पहले ही दुकान से बाहर चला गया और कार में बैठ गया। इस बीच दूसरे बदमाश ने चेन और ब्रेसलेट का पैकेट लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। बातों-बातों में वह शॉप के गेट पर आया और अचानक भाग निकला। उसे भागते देखकर ज्वेलर्स और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े। इस दौरान पहले से कार में बैठे बदमाश ने जैसे ही अपने साथी को कार में बैठते देखा, उसने तुरंत कार आगे बढ़ा दी। ज्वेलर्स ने उसकी कार रोकने का प्रयास किया और यहां तक कि बोनट पर चढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन कार चालक तेज रफ्तार से फरार हो गया। इधर, झोटवाड़ा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।





