अनफेयर’अनफेयर’
अनफेयर लगा मृदुल का एविक्शन
एक यूजर ने लिखा- मृदुल तिवारी ये शो आपके लिए नहीं था, आप इस घर में रहने के लिए बहुत ज्यादा अच्छे थे। एक ने लिखा- मृदुल तिवारी टॉप 5 में थे। बिग बॉस ने उनके साथ बहुत गलत किया। एक ने लिखा- सॉरी मृदुल। केवल 50 लोगों ने मृदुल का घर में रहना या नहीं रहना तय किया। ये एविक्शन पूरी तरह प्लान किया गया है।
बता दें, घर में आए लोगों के सामने कंटेस्टेंट्स को पिच देनी थी। मृदुल के साथ गौरव खन्ना और प्रणित मोरे को स्पीच देने को मिली। गौरव, प्रणित और मृदुल में सबसे कम मृदुल को मिले। गौरव खन्ना मृदुल के जाने से काफी निराश लगे। वो कहते दिखे कि टास्क के दौरान उन्हें मृदुल को अपनी टीम में नहीं लेना चाहिए था। अमाल मलिक भी मृदुल तिवारी की तारीफ करते नजर आए।





