टेस्ट, वनडे और टी-20 के बाद अब क्रिकेट का चौथा फॉर्मेट आ चुका है. जी हां! आपने बिलकुल ठीक सुना. इस नए फॉर्मट का नाम ‘Test Twenty’ (टेस्ट ट्वेंटी) है. इस नई चैंपियनशिप में 13 से 19 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे. मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह, सर क्लाइव लॉयड और एबी डीविलियर्स सरीखे दिग्गज इस नए फॉर्मेट को प्रमोट करेंगे.
भारत में होंगे शुरुआती दो सीजन
इस नई चैंपियनशिप के पहले दो एडिशन भारत में होंगे. जनवरी 2026 से इसकी शुरुआत होने जा रही है. आयोजक कुछ साल तक चैंपियनशिप को भारत में ही करवाएंगे, इसके बाद इसे एक टूरिंग लीग बनाने का विचार है. यानी अलग-अलग देशों में चैंपियनशिप होगी.
इस नई चैंपियनशिप के पहले दो एडिशन भारत में होंगे. जनवरी 2026 से इसकी शुरुआत होने जा रही है. आयोजक कुछ साल तक चैंपियनशिप को भारत में ही करवाएंगे, इसके बाद इसे एक टूरिंग लीग बनाने का विचार है. यानी अलग-अलग देशों में चैंपियनशिप होगी.
बातचीत के दौरान आयोजकों ने ये भी बताया कि अगर 13-19 साल के किशोर मैच देखने स्टेडियम जाना चाहते हैं तो उनकी एंट्री फ्री होगी, उन्हें बस एक पहचान पत्र दिखाना होगा.
टेस्ट ट्वेंटी क्या है?
ये मैच 80 ओवरों के होंगे, जिसमें दोनों टीम 20-20 ओवरों की दो पारियां खेलेगी और स्कोर पारियों के अनुसार आगे बढ़ेगा. हर टीम टेस्ट मैच की तरह ही दो बार बल्लेबाजी करेगी. टेस्ट और टी-20 क्रिकेट दोनों के नियम लागू होंगे. साथ ही नए प्रारूप के अनुरूप कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. मैच जीत-हार-टाई या ड्रॉ चारों रिजल्ट के साथ खत्म हो सकते हैं.
ये मैच 80 ओवरों के होंगे, जिसमें दोनों टीम 20-20 ओवरों की दो पारियां खेलेगी और स्कोर पारियों के अनुसार आगे बढ़ेगा. हर टीम टेस्ट मैच की तरह ही दो बार बल्लेबाजी करेगी. टेस्ट और टी-20 क्रिकेट दोनों के नियम लागू होंगे. साथ ही नए प्रारूप के अनुरूप कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. मैच जीत-हार-टाई या ड्रॉ चारों रिजल्ट के साथ खत्म हो सकते हैं.
हमने टेस्ट क्रिकेट की उपेक्षा की- लॉयड
वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले क्लाइव लॉयड ने बिना किसी संकोच के अपनी राय स्पष्ट की और कहा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप को हाल ही में उपेक्षित किया गया है. उनकी यह टिप्पणी भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन को लेकर चल रही चर्चा के बीच आई है. जहां टीम को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यह भी कहा कि कैरेबियाई द्वीप समूह में टेस्ट क्रिकेट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, वह इस नए प्रारूप का समर्थन करते हैं.
वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले क्लाइव लॉयड ने बिना किसी संकोच के अपनी राय स्पष्ट की और कहा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप को हाल ही में उपेक्षित किया गया है. उनकी यह टिप्पणी भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन को लेकर चल रही चर्चा के बीच आई है. जहां टीम को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यह भी कहा कि कैरेबियाई द्वीप समूह में टेस्ट क्रिकेट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, वह इस नए प्रारूप का समर्थन करते हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप