ब्रिटेन में जारी रहेगा लॉकडाउन, प्रधानमंत्री जॉनसन ने दिया ये बड़ा बयान

लंदन। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि इस समय कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को हटाना जल्दबाजी होगी। जॉनसन ने कहा कि हमने लॉकडाउन के दौरान देखा है कि घर पर रहना एक दूसरे को सुरक्षित रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को भी सुरक्षित रखता है और यह निःसंदेह महत्वपूर्ण है कि आगे आने वाले हफ्तों में क्या होने वाला है।
जॉनसन ने कहा कि नेशनल स्टैटिस्टक्स के आंकड़ों से पता लगा है कि कोरोना का नया वेरिएंट जो पिछले साल देश में विकसित हुआ, वह पहले से अधिक तेजी से फैल रहा है।
इसी बीच जॉनसन के प्रवक्ता ने वेस्टमिंस्टर में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ब्रिटेन सरकार ने लॉकडाउन को खत्म करने के निर्णय से तहत सभी साक्ष्य और डेटा एकत्रित कर लिये हैं।
यह खबर भी पढ़े: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा न देने वाले बयान पर भड़की भाजपा, टीआरएस से पूछा ये बड़ा सवाल