Covid 19 vaccine: कोरोना वैक्सीन पर आज मिल सकती है अच्छी खबर, बड़ी घोषणा की उम्मीद

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और बेसब्री से इसके वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इस बीच कहा जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जल्द इस पर अच्छी खबर मिल सकती है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आज कोरोना की संभावित वैक्सीन के प्रारंभिक ट्रायल के नतीजों को लेकर सकारात्मक घोषणा कर सकती है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस वैक्सीन के तीसरे चरण में व्यापक पैमान पर मानव ट्रायल किया जा रहा है। पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा उसके प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया गया है।
ट्रंप के ट्वीट ने दुनिया को चौंकाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्वीट कर लोगों को चौका दिया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा 'वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है।'
यह खबर भी पढ़े: बराक ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक