तांडव वेब सीरीज के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार : हेमन्त साहू

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने तांडव वेब सीरीज के लिए हिन्दुस्तान की आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुये केंद्रीय मंत्रालय को जिम्म्मेदार ठहराया है।
साहू ने कहा है कि यह वेब सीरीज कैसे चल गई पूरी गलती केंद्र की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सोची समझी राजनीति के तहत सिर्फ नाटक करती है। सरकार को तत्काल ऐसी घटिया दृश्य वाली वेब सीरीज पर एक्शन लेते हुए इसके टेलिकास्ट पर रोक लगानी चाहिए। साथ ही कानून बनाकर धार्मिक भवनाओं को आहत करने व अश्लीलता पारोसने पर कड़ी सजा का प्रवधान हो। कांग्रेस जिला महामंत्री साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी घटिया वेब सीरीज का हमेशा विरोध करती रहेगी, जिसमें किसी भी तरीके से, किसी भी धर्म का अपमान किया गया हो।
यह खबर भी पढ़े: ओवैसी से गठबंधन के लिए अब्बास ने बनाई नई पार्टी 'आईएसएफ'