महापौर ने किया अमृत योजना में पानी की टंकी का उदघाटन, 50 हजार लोगों की प्यास बुझेगी

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने जनकपुरी साहिबाबाद में खजूर पार्क में अमृत योजना से पानी की टंकी के निर्माण कार्य का उद्घाटन किय। इससे राज बाग, शालीमार गार्डन, वृन्दावन गार्डन जनकपुरी, श्रीराम नगर, श्याम एंक्लेव के लगभग 50 हजार लोगों की प्यास बुझेगी।
इस कार्य की लागत लगभग 11 करोड़ रुपए है। लंबे समय से इन कॉलोनियों में पीने के पानी की बहुत समस्या थी। इसी के साथ जनकपुरी मेन मार्केट में आरसीसी नाली एवं डेंस सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन महापौर ने कराया।
पार्षद सुनीता के वार्ड 73 शालीमार गार्डन सी ब्लॉक में ढाई स मीटर साइड पटरी पर इंटरलाॅिकंग टाइल का कार्य का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 22 लाख है। यह कार्य होने से नवनिर्मित सड़क का बचाव हो सकेगा और एक लंबे समय तक कॉलोनी वासियों को एक अच्छी सड़क मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान पार्षद मनविंदर कौर, पार्षद सुनीता, पार्षद पति बलवंत सिंह, पार्षद पति पवन रेड्डी, डॉक्टर उत्तम, पवन कुमार, प्रीतम सिंह, विजय पाल, सुरेंद्र, दिनेश मावी, नरेश, कैलाश पांडे, सुरेश तिवारी आदि मौजूद रहे
यह खबर भी पढ़े: रेलकर्मियों ने देशभर में धरना-प्रदर्शन कर मनाया बोनस दिवस, AIRF ने दी सीधी कार्रवाई की चेतावनी