The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा की एक एपिसोड की फीस जानकर लग जाएगा हंसी पर ब्रेक

मुंबई। प्रसिद्ध कॉमेडियन तथा 'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव की भूमिका में नजर आने वाले कीकू शारदा अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को काफी हंसाते हैं। किन्तु उनकी फीस आपकी हंसी पर ब्रेक भी लगा सकती है।
ख़बरों की माने तो, कीकू शारदा शो के प्रति एपिसोड हेतु 5 से 7 लाख रुपए लेते हैं। वहीं, कीकू के मुताबिक कई बार शो में ऐसा होता है जब स्क्रिप्ट के बाहर की अपनी लाइनें बोल जाते है। वो बताते है स्क्रिप्ट में बिल्कुल नहीं लिखा होता है, परन्तु लोग पसंद करते है और हम करते जाते है।
जानकारी के मुताबिक, कीकू शारदार टीवी सीरीयल 'हातिम' में होबो के किरदार से काफी प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद उन्होंने 'F.I.R' में कांस्टेबल मुलायम सिंह गुलगुले एवं कॉमेडी शो 'अकबर बीरबल' में अकबर की भूमिका निभाई।
उन्होंने साल 2013 में नच बलिए 6 और 2014 में झलक दिखला जा 7 में हिस्सा लिया। अभी वह 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को हंसा रहे हैं।
ख़बरों की माने तो, वर्ष 2003 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही थी, उसी दौरान उन्होंने प्रियंका से शादी कर ली थी। वो दो बच्चों (आर्यन और शौर्य शारदा) के पिता हैं। वह अपनी पत्नी को अपना लकी चार्म मानते हैं क्योंकि विवाह के पश्चात से ही उनका करियर लगातार ऊपर ही गया है।
यह खबर भी पढ़े: 5 दिसंबर से घरेलू नेटवर्क पर 20 उड़ानें शुरू करने जा रही स्पाइसजेट, चेक करें रूट्स