IND vs AUS/ दूसरे टी20 में कल आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब, कहां और कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और LIVE टेलिकास्ट

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 11 रनों से शिकस्त दी थी और इस मैच में टीम की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी।
कप्तान विराट कोहली के सामने रविंद्र जडेजा को रिप्लेस करने की समस्या होगी, वहीं, खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलने उतरेगी, तो टीम का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने का होगा। आइए जानते हैं कि आप कब और कहां इस मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं-
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार 4 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक मैच दोपहर 1.40 से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।
कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी LIV, एयरटेल टीवी और जियो टीवी ऐप पर देख सकेंगे।
टीम इंडिया को एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। कप्तान कोहली मनीष पांडे को एक और मौका देना चाहेंगे। मोहम्मद शमी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है। रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या पिछले मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आकर मैच पलटने वाले युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।
यह खबर भी पढ़े: 'जडेजा ऑलराउंडर, चहल बॉलर- ये कैसा कन्कशन सब्स्टीट्यूट', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पूछा सवाल