Ind vs Aus: आउट होने के बाद स्मिथ ने की ऐसी हरकत, हैरत में पड़ गए दुनियाभर के फैंस

ब्रिस्बेन। भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत के खिलाफ 200+ रन की लीड बना ली है। स्टीव स्मिथ 55 रन बनाकर आउट हो गए है। ये रन उन्होंने 74 गेंदों पर 7 चौके की मदद से बनाए। उनका विकेट सिराज की एक शॉर्ट लेंथ गेंद पर गिरा। इस गेंद पर बॉल स्मिथ के ग्लव्स पर लगने के पश्चात सीधा गली में खड़े रहाणे के हाथों में गई। बहरहाल, गेंद ने स्मिथ को जितना नहीं चौकाया, उससे अधिक उन्होंने इसके बाद की अपनी हरकत से फैंस को हैरान कर दिया।
Ball > glove > Rahane.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
Smith is out 55 #AUSvIND pic.twitter.com/HaUxy19F3r
स्पष्ट नजर आ रहा था कि स्मिथ आउट हैं। फील्ड पर खड़े अंपायर ने भी अपने निर्णय से उन्हें आउट ही दिया। किंतु, स्मिथ ने फिर भी DRS का उपयोग कर सभी को हैरत में डाल दिया। स्मिथ की मांग पर फील्ड अंपायर के फैसले को रिव्यू किया गया पर परिणाम फिर भी नहीं बदला। स्मिथ अब भी आउट दिए गए क्योंकि गेंद ने जब ग्लव्स को टच किया था स्मिथ के हाथ एवं बल्ले के मध्य भी कनेक्शन था। फिलहाल, कैमरून ग्रीन और कप्तान टिम पेन क्रीज पर हैं।
33 रनों की बढ़त के बाद आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। हालांकि, मार्कस हैरिस 38 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रिषभ पन्त के हाथों कैच आउट हो गए।
भारत को दूसरी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई, जिन्होंने डेविड वार्नर को 48 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। भारत को तीसरी और चौथी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। सिराज ने पहले मार्नस लाबुशाने को 25 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया और दो गेंदों के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए।
जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए। भारतीय पारी का आकर्षण शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी रही। शार्दुल ने 67 और सुंदर ने 62 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रनों की साझेदारी की। शार्दुल और सुंदर के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44,मयंक अग्रवाल ने 38,कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 37 और चेतेश्वर पुजारा व रिषभ पंत ने क्रमशः 25 और 23 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।
यह खबर भी पढ़े: ब्रिस्बेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर बनाए 200 से ज्यादा रन, स्मिथ फिफ्टी लगाकर आउट