HOCKEY/ खालसा कॉलेज की 10-0 से धमाकेदार जीत

नई दिल्ली। श्री गुरु तेग बहादुरखालसा कॉलेज ने मोती लाल नेहरू कॉलेज सांध्य को नौंवें पदमश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टू्नामेंट के एकतरफा लीग मुकाबले में बुधवार को 10-0 के बड़े अंतर से रौंद दिया।
श्री गुरु तेग बहादुरखालसा कॉलेज की शानदार जीत में मोहित ने हैट्रिक सहित पांच गोल दागे जबकि पुलकित ने तीन, अजय बोस और मनीष ने एक-एक गोल किया।
एक अन्य मैच में श्याम लाल कॉलेज को किरोड़ीमल कॉलेज के खिलाफ वाकओवर मिल गया। इससे पूर्व मंगलवार शाम को भी मोती लाल नेहरू कॉलेज सांध्य को करारी हार मिली थी। श्याम लाल कॉलेज सांध्य ने मोती लाल कॉलेज को 4-0 से मात दी थी। वीरेंद्र ने हैट्रिक सहित चारों गोल किए थे।
यह भी पढ़े: क्रिकेट वनडे रैंकिंग: बुमराह ने गंवाया नंबर वन, राहुल-अय्यर की लंबी छलांग
यह भी पढ़े: रणजी ट्रॉफी/ सरफराज दोहरे शतक की ओर, मुंबई मजबूत
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166