कांग्रेस को लगा झटका, विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार थे।
गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को इस दुःखद घड़ी में सम्बल और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सीएम गहलोत ने कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर वे पिछले 15 दिन से परिवारजन और डॉ. शिव सरीन के संपर्क में थे। विधायक शक्तावत के निधन की सूचना के बाद बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। प्रस्तावित दिशा समिति की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: 25 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती में कुछ ही देर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडेन, जानें कौन दिलाएगा शपथ
यह खबर भी पढ़े: थिएटर मालिकों ने की थी ईद पर राधे रिलीज करने की मांग, अब सलमान ने कहा- मुझे माफ करें