ब्रज विश्वविद्यालय ने एमएसएसी में प्रवेश के लिए 27 तक बढ़ाई अंतिम तिथि

भरतपुर। महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय कैम्पस में संचालित एमएससी (गणित, भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र) में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष ने गुरुवार को प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी किया।
आदेश में बताया गया कि प्रवेश सूची विवि की वेबसाइट व ग्लोबल कैम्पस के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने सभी दस्तावेज यथा मार्कशीट, टीसी/सीसी, जाति प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी अन्य प्रमाण पत्र एवं बोनस अंक के लिए अन्य कोई प्रमाण पत्र, एनसीसी-एनएसएस या खेलकूद संबंधी प्रमाण पत्र 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक प्रमाणित करा निर्धारित शुल्क जमा करा दें।
यह खबर भी पढ़े: वर्ष 2020 में CRPF ने जम्मू-कश्मीर में कई अभियान चलाकर करीब 215 आतंकियों को किया ढेर