Live Updates/ क्या आज निकलेगा कृषि कानूनों का समाधान?11वें दौर की वार्ता में किसान नेताओं और सरकार के बीच मंथन जारी

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 58वां दिन है। किसानों के इस शांत आंदोलन की ‘ताकत’ भी लगातार बढ़ती जा रही है। ठंड की परवाह किए बिना हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से किसानों के जत्थे रसद के साथ लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस बीच आज सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बैठक चल रही है।
Delhi: Farmer leaders and representatives reach the Vigyan Bhawan building to participate in the 11th round of talks with the government over the three new farm laws
— ANI (@ANI) January 22, 2021
Visuals from outside Vigyan Bhawan pic.twitter.com/85NSNmcqpY
किसानों के साथ बैठक में सरकार ने अपील की है कि संगठन एक बार फिर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करें। सरकार ने बुधवार की 10वें दौर की मीटिंग में किसानों को कृषि कानून डेढ़ साल तक होल्ड करने का प्रस्ताव दिया था। फ़िलहाल बैठक में ब्रेक हुआ है, ऐसे में किसान संगठन इस प्रस्ताव पर फिर चर्चा करने में जुटे हैं। किसानों ने इस दौरान विज्ञान भवन में ही लंच किया।
बता दें कि अब तक किसान संगठनों की सरकार के साथ 10 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 20 जनवरी की वार्ता भी बेनतीजा रही है। गौरतलब है कि आंदोलनकारी किसान 28 नवंबर से दिल्ली की बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। साथ ही किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली करने का ऐलान किया है।
यह खबर भी पढ़े: घने कोहरे के कारण भीषण दुर्घटना, तीन ट्रकों में टक्कर में एक चालक की मौत दूसरे की हालत गंभीर