उत्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर पलटा सेना का वाहन, सभी सैनिक सुरक्षित

उत्तरकाशी। भारत - चीन सीमा से उत्तरकाशी लौट रहा सेना का एक वाहन गंगोत्री हाइवे पर हेल्गुगाड के पास पहाड़ी पर टकराने से पलट गया। गनीमत रही कि वाहन सड़क पर ही पलटा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना बुधवार की है जब भारत - चीन सीमा के अग्रिम चौकियों से या सैनिकों को लेकर आ रहा वाहन हेल्गुगाड के पास पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही चडेथी चौकी प्रभारी एसआई गिरीश बडोनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वाहन में 4 लोग सवार थे और यह वाहन सेना का था। ऊपर से पत्थर आया जिससे असंतुलित होकर वाहन रोड पर पलट गया। हालांकि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं।
यह खबर भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह को ED ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
यह खबर भी पढ़े: कोविशील्ड वैक्सीन लेकर अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंची पहली फ्लाइट