Delhi-NCR व आसपास के क्षेत्रों में होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने के लिए काम करेगा नवगठित आयोग

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने अध्यादेश लाकर एक आयोग का गठन किया है। इस आयोग के अध्यक्ष पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव रहे डॉ. एमएम कुट्टी को बनाया गया है।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आयोग के गठन की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि इस आयोग में विशेषज्ञ के रूप में आईआईटी के मुकेश खरे, मेट्रोलॉजिकल विभाग के पूर्व महानिदेशक रमेश के जे, पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार नॉटियाल आयोग के सदस्य होंगे।
इसके अलावा गैरसरकारी संगठन ऊर्जा अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक अजय माथुर, वायु प्रदूषण एक्शन ग्रुप से आशीष धवन को भी आयोग में शामिल किया गया है। इसके अलावा 10 पदेन सदस्य भी शामिल किए गए हैं। आयोग का कार्यकाल तीन साल के लिए निर्धारित किया गया है। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आयोग जल्दी ही काम करना शुरू करेगा और दिल्ली- आसपास के पड़ोसी राज्यों को साथ लेकर प्रदूषण दूर करने की दिशा में आयोग काम करेगा।
यह खबर भी पढ़े: अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की बंगाल की भलाई के लिए प्रार्थना