कर्नाटक विस्फोट पर राहुल ने जताया दुख, कहा- भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए हो गहन जांच

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसका ध्यान रखते हुए मामले की गहन जांच होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि विस्फोट की घटना बेहद दुखद है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं। इस तरह की घटनाओं की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हुआ।
धमाके की गूंज और झटके आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किए गए। बताया गया है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात करीब साढ़े 10 बजे धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलूर और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
यह खबर भी पढ़े: ममता बनर्जी को बड़ा झटका, एक और कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा