किसानों को अपमानित कर रहे भाजपा के नेता : जरनैल सिंह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक एवं पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने भाजपा पर किसानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। सिंह ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का सिलसिला लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने किसानों को बिचौलिया कहा और अब उत्तर प्रदेश के मंत्री किसानों को गुंडा कहकर अपमानित कर रहे हैं। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिह ने कहा कि मोदी जी, मैंने काले क़ानून के ख़िलाफ़ माइक तोड़ा तो मुझे निलंबित कर दिया गया। आपकी सरकार बूढ़े किसानों की हड्डियां तोड़ रही है उसे कौन निलंबित करेगा।
यह खबर भी पढ़े: देश के 3 प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का प्रधानमंत्री ने किया दौरा, कोरोना वैक्सीन के निर्माण के प्रगति के बारे में ली जानकारी