प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 150 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 334300

भुवनेश्वर। राज्य में पिछले 24 घंटों में 150 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं । राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 334300 हो गई है । अभी तक राज्य में 330962 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1380 है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन 150 नये मामलों में से 89 संगरोध से हैं जबकि 61 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 24 जिलों से हैं।
सूचना व जन संपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 22 संक्रमित पाये गये हैं। अनुगुल जिले से 04, बालेश्वर जिले से 07 , बरगढ़ जिले से 18 संक्रमितों की पहचान की गई है जबकि भद्रक जिले से 07 संक्रमित मिले हैं । बलांगीर से 04 नये मामले सामने आये हैं। बौद्ध जिले से 02 , कटक जिले से 15 नये मामले सामने आये हैं ।
इसी तरह देवगड जिले से 01 संक्रमित मिला है। ढेंकानाल व गजपति जिले से एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं । गंजाम जिले से 03, जगतसिंहपुर जिले से 06, जाजपुर जिले से 06, झारसुगुडा जिले से 08 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहाडी जिले से 06 संक्रमित मिले हैं जबकि कंधमाल जिले से 02 संक्रमित मिले हैं। केन्द्रापडा से 01 तथा केन्दुझर जिले से 04 संक्रमित मिले हैं। खोर्धा जिले से 04 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।
कोरापुट जिले व मालकानगिरि जिले से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। मयुरभंज जिले से 01 तथा नवरंगपुर जिले से 03 संक्रमित मिले हैं। नयागढ़ जिले से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। नूआपडा जिले से 03 संक्रमित मिले हैं। पुरी जिले से 10 व रायगडा जिले से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं । संबलपुर जिले से 01 संक्रमित मिले हैं जबकि सोनपुर से 02 संक्रमित मिले हैं। सुंदरगढ़ जिले से 22 नये मामले सामने आये हैं । इसी तरह स्टेट पूल में 01 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।
यह खबर भी पढ़े: विक्टोरिया मेमोरियल में ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, दीदी ने कहा- बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं
यह खबर भी पढ़े: आज वरुण धवन की दुल्हनिया बनेंगी नताशा दलाल, अलीबाग के 'द मेंशन्स रिजॉर्ट' में लेंगे सात फेरे