आंध्र प्रदेश में मिले 137 नए कोरोना संक्रमित

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 48,313 कोरोना परीक्षण किए गए, इनमें 137 नमूने पॉजिटिव मिले। इससे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़कर 886694 हो गई है। राज्य में 1,488 सक्रिय मामले हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अनंतपुर, गुंटूर, कुरनूल और विशाखापत्तनम में 4 मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,146 पहुंच गई है। वहीं,
पिछले 24 घंटों में 167 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं जिससे अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 8,78,060 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक, 1,27,87,961 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस ने बनाया था निर्भर भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया आत्मनिर्भर: नड्डा