Corona virus: राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाई लॉकडाउन प्रतिबंधों की अवधि और घर से बाहर नहीं जाने की अपील की

मुंबई। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र में लागू लॉकडाउन लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है। सरकार ने लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है। राज्य सरकार के सर्कुलर में लोगों से अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने और समुद्रतट, उद्यान, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गई है।
Maharashtra Government extends lockdown restrictions in the state till 31st January 2021, to prevent the spread of COVID19 pic.twitter.com/mAJOhHDQkY
— ANI (@ANI) December 30, 2020
सर्कुलर में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है. मुंबई में नए साल पर मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
यह खबर भी पढ़े: तीनों कृषि कानूनो पर रक्षा मंत्री बोले- हमारी सरकार संशोधन करने के लिए तैयार, लेकिन कम से कम 2 साल...
यह खबर भी पढ़े: राहुल का पीएम मोदी पर तीखा हमला, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा..21 दिनों में कोरोना..अब इस 'असत्याग्रह' पर किसान को भरोसा नहीं