राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी

भोपाल। मप्र में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज (सोमवार को) धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह सुबह 11.00 बजे राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि बसंत प्रताप सिंह कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को EPIC का वितरण करेंगे तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। मुख्य अतिथि मतदाताओं के नाम संदेश देंगे और मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे। भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह के अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
यह खबर भी पढ़े: The Kapil Sharma Show: फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा हैं कपिल शर्मा का शो
यह खबर भी पढ़े: वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ लिए सात फेरे, सामने आई शादी की फोटो और VIDEO