महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये पौधा, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे

डेस्क। सदाबहार फूल आपको कहि भी बहुत आसानी से मिल जायेगे। ये फूल कई बीमारियों को दूर करने में लाभदायक होते है। यह एक ऐसा पौधा है जो आयुर्वेदिक औषधि का बहुत बड़ा स्त्रोत है। इस पौधे में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बहुत ही फायदेमंद है, खासतौर से महिलाओं के लिए तो यह पौधा किसी वरदान से कम नहीं है। जो कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकते हैं। सदाबहार का पौधा किस तरह से हमारे लिए फायदेमंद है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सदाबहार के फायदे
कैंसर: सदाबहार पौधे के पत्ते में कैं- सर से बचने हेतु आवश्यक तत्व पाए जाते हैं।इसकी पत्तियों में विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन नामक एंजाइम पाए जाते हैं, जो कैं- सर से बचने में मदद करते हैं। कैं- सर के रोगियों को इसकी पत्तियों की चटनी बना कर रेगुलर देने से फायदा होता है
खुजली की समस्या: अगर किसी व्यक्ति को खुजली की समस्या होती है, तो यदि वह व्यक्ति सदाबहार की पत्तियों को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाता है, तो व्यक्ति को खुजली की समस्या से आराम मिलता है।
त्वचा संबंधी समस्या: त्वचा में होने वाले की-ल-मुहां सों की समस्या को दूर करने में सदाबहार का पौधा बहुत ही उपयोगी है। सदाबहार के फूलों का रस निकालकर उसे त्वचा पर लगाने से की ल-मुंहा से की समस्या जड़ से दूर हो जाती है।
ब्लड प्रेशर: ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए यह पौधा बहुत ही लाभकारी है। डॉ अबरार के अनुसार सदाबहार के पौधे की जड़ में अज्मलसिने नामक एल्कलॉइड पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है। जिन व्यक्तियों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, वह अगर सदाबहार के पौधे की जड़ को सुबह-सुबह चबाकर खाएं, तो उनको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिलता है।
डाय-बिटीज: सदाबहार के पौधे में पाए जाने वाले एल्कलॉइड, पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को मजबूत करता है, जिसके फलस्वरूप शरीर में इंसुलिन की सही मात्रा बनने लगती है। अतः जिन व्यक्तियों को डायबिटीज की समस्या होती है, वह अगर सदाबहार के पत्ते के रस को पीते हैं, या इसकी पत्तियों को चबाकर खाते हैं उनको डाय-बिटीज में लाभ मिलता है।
यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी पाना चाहते है दाद, खाज-खुजली की समस्या से छुटकारा तो करें ये काम