Covid 19: कुछ ही दिनों में फेफड़ों को इस तरह तबाह कर देता हैं कोरोना वायरस, जानिए

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना के खौफ से कांप रही है। लाख जतन करने के बाद भी इस महामारी का कोई तोड़ नहीं निकल रहा हैं चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस के संक्रमण को लेकर दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कई रिसर्च हो रही हैं। इस बीच एक जानकारी सामने आई है कि कोरोना कुछ ही दिनों में इंसान के फेफड़ों को पूरी तरह बर्बाद कर देता है। दरअसल एक डॉक्टर ने वर्चुअल रियलिटी वीडियो जारी करके दिखाया है कि कोरोना वायरस कैसे किसी व्यक्ति के फेफड़ों को बर्बाद कर देता है।
फेफड़ों को कैसे बर्बाद कर देता है कोरोना:
सूत्रों के अनुसार डॉक्टर ने अमेरिका के एक अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे शख्स के फेफड़ों की तस्वीरें शेयर की है। डॉक्टर ने तस्वीरों के जरिए दिखाया है कि कैसे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के दोनों फेफड़े बुरी तरह खराब हो रहे हैं।
एक डॉक्टर ने वर्चुअल रियलिटी वीडियो जारी करके दिखाया है कि कोरोना वायरस कैसे किसी व्यक्ति के फेफड़ों को बर्बाद कर देता है। जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस तेजी से मरीज के फेफड़ों में फैलता है। डॉक्टर ने जिस शख्स के फेफड़ों की तस्वीरें शेयर की है उनका उम्र 50 साल से अधिक है। कुछ ही दिनों के भीतर उसकी हालत गंभीर हो गई। फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीरें लेने से कुछ दिन पहले तक मरीज के शरीर में कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। लेकिन, अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालांकि वेंटिलेटर पर रखने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा। डॉक्टर ने कहा है कि मरीज के फेफड़ों की तस्वीर में हरे रंग का क्षेत्र दिखाता है कि कोरोना वायरस फेफड़ों के टिश्यू को कैसे बर्बाद कर चुका है।
यह खबर भी पढ़े: Covid 19: इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना वायरस से हैं खतरा ज्यादा, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स