अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए घड़ियाल से भिड़ गया बुजुर्ग, फिर हुआ ऐसा...

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा एक अनोखा मामला सामने आया है। वहां एक बुजुर्ग ने अपने तीन महीने के कुत्ते को घड़ियाल के मुंह से जीवित खींच लिया। इस वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि 74 साल के बुजुर्ग रिचर्ड विलबैंक्स कैसे एक तालाब में कूदकर घड़ियाल के मुंह से अपने 3 माह के कुत्ते को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल फ्लोरिडा में रिचर्ड के घर के पीछे की तरफ तालाब है। उसमें अक्सर घड़ियाल आ जाते हैं।
बीते दिनों उनका कुत्ता कुत्ता गनर घर पर खेलते-खेलते बाहर निकल गया था। वो सीधे तालाब के पास पहुंच गया। उस तालाब में एक छोटा घड़ियाल पूर्व से ही उपस्थित था। जैसे ही गनर तालाब के नजदीक गया तो घड़ियाल काफी तेजी से बाहर निकला और उस पर धावा बोल दिया।
रिचर्ड यह सब देखते ही काफी शीघ्रता से तालाब में पहुंचे और घड़ियाल को उसके मुंह से पकड़ लिया। इसके बाद घड़ियाल के मुंह से अपने गनर को बचाने की कोशिश की। हालांकि कुछ देर बाद घड़ियाल ने उनके कुत्ते को छोड़ दिया।
इस वारदात का वीडियो फ्लोरिडा वाइल्डलाइफ फेडरेशन एवं द एफस्टॉप फाउंडेशन की तरफ से लगाए गए निगरानी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद यह इंटरनेट पर भी वायरल हो गया।
यह खबर भी पढ़े: इंसानियत शर्मसार/अंधेरी रात में नवजात को सुनसान गली में गाड़ा, खोदकर शव को आधा खा गए कुत्ते