डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: अस्पताल में लड़की के शव को नोचते दिखा कुत्ता, देखें VIDEO

संभल। यूपी के संभल से एक झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखी लड़की की लाश को एक आवारा कुत्ता नोच रहा है। बता दें कि बीते वीरवार को सड़क हादसे में घायल लड़की को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यहां पहुंचने से पहले लड़की की मृत्यु हो गई थी या उपचार के दौरान वो मर गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद चादर से ढकी हुई लाश को एक आवारा कुत्ता नोच रहा है। इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
लड़की के घरवालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं, अस्पताल ने आवारा कुत्तों की समस्या की बात को माना है। इस मध्य मृतका के पिता चरण सिंह ने बयान दिया है कि अस्पताल में जब लड़की को लाया गया, तब डेढ़ घंटे तक किसी ने भी उपचार प्रारम्भ नहीं किया।
वहीं, अस्पताल प्रशासन की माने तो, आवारा कुत्तों की यहां समस्या है। उन्होंने इस बारे में स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र लिखा है। परन्तु अब तक कुछ नहीं हुआ। वहीं, अस्पताल के मुख्य अधीक्षक के मुताबिक उन्हें जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं।
देखें VIDEO
संभल में स्वास्थ्य सेवाओं की रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक तस्वीर आई सामने।जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच कर खाया। जांच करा लापवाही बरतने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना! pic.twitter.com/3tgEHCTQpb
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 26, 2020
लड़की की लाश को घरवालों को प्रदान कर दिया गया है। वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे एवं उसे ले गए। वहीं, अस्पताल के एक चिकित्सक की माने तो, परिजन कुछ देर के लिए लाश को छोड़कर चले गए थे, इसी दौरान यह वारदात हुई।
यह खबर भी पढ़े: गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को मंदिर में फेरे लेंगे आदित्य नारायण, 50 से ज्यादा मेहमान नहीं होंगें शामिल