थाना परिसर में घुसे एक-एक करके 3 भालू, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखिए VIDEO

कांकेर। इंटनेट पर भालुओं का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल अनेक ऐसा देखा जाता रहा है कि जंगली जानवर जंगल से निकलकर शहर में आ जाते हैं। जिससे शहर में दहशत फैल जाती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में तीन भालू थाना परिसर में घुस गए।
आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन संग पोस्ट किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक-एक करके तीन भालू थाने परिसर में घुसते हैं। उनको परिसर में पाकर पुलिसकर्मी अंदर चले गए तथा बहुत सूझ-बूझ से जानवरों का मुकाबला किया।
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कांकेर में देर रात थाना परिसर में औचक निरीक्षण। थाना परिसर में घुस आये 3 भालू। ड्यूटी पर तैनात जवानों की बहादुरी तथा धैर्य को सलाम जो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी, खुद से पूर्व जनसेवा में तैनात हैं।'
देखिए VIDEO:
#Kanker में देर रात थाना परिसर में औचक निरीक्षण. 😅😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 28, 2020
थाना परिसर में घुस आये 3 भालू. ड्यूटी पर तैनात जवानों की बहादुरी व धैर्य को सलाम जो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी, स्वयं से पहले जनसेवा में तैनात हैं.
सावधानी भी बरतें, सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखें.@KankerPolice pic.twitter.com/QFGhLqQBFE
इस वीडियो को उन्होंने 28 दिसंबर के सवेरे पोस्ट किया था, जिसके अब तक 2 हजार से अधिक व्यूज हो चुके हैं। इसके साथ ही 100 से अधिक लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
यह खबर भी पढ़े: जानें, क्या पैन कार्ड रखने वाले हर शख्स को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है आवश्यक?