फरीदाबाद में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, दूसरे दिन भी हुई 5 मौतें

फरीदाबाद। फरीदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटो के दौरान भी कोरोना से 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से हुई मौत का आंकडा 315 तक पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि आज 579 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे।कोरोना का संक्रमण तेज होने के साथ ही अब जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी लापरवाही बरतने वाले लोगों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। उप सिविल सर्जन डा.रामभगत के अनुसार बुधवार को कोरोना से डबुआ कालोनी निवासी 65 वर्षीय महिला, सेक्टर-78 वर्षीय महिला, जवाहर कालोनी निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-56 निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति तथा सेक्टर-37 निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38460 पहुंच गया है वहीं अब तक 33432 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है वहीं 523 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 4190 होम आइसोलेट है, जबकि एक्टिव केस 4713 हो गए है। उन्होंने बताया कि आज 81 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जबकि 13 लोगों को गंभीर होने पर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की रिकवरी दर 86.9 प्रतिशत है, जबकि डबलिंग रेट 81.6 दिन है। वहीं जिले में टेस्टिंग रेट एक लाख पर 17579 है। उन्होंने बताया कि वहीं 579 मरीज आज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
यह खबर भी पढ़े: पद के लालची नहीं थे अहमद पटेल : राज ठाकरे