किसानों के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ़्तारी का विरोध

भिवानी। किसानों के समर्थन में कृषि रद्द करवाने की माँग को लेकर कल हुई कांग्रेस नेताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में भिवानी में कांग्रेस समर्थक सड़कों पर उतरे। इन्होंने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और पीएम मोदी का पुतला फूँक कर रोष जताया। साथ ही चेतावनी दी कि किसानों की माँग पूरी होने तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।
शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं की गिरफ़्तारी हुई तो गिरफ़्तारी के विरोध में शनिवार को फिर कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे। भिवानी की बात करें तो यहाँ किरण चौधरी समर्थक कांग्रेसियों ने हाँसी गेट पर विरोध स्वरूप पीएम मोदी का पुतला भी फूँका। कांग्रेस नेता परमजीत मड्डू ने कहा कि सरकार किसानों व विपक्ष की आवाज़ दबा रही है। उनहोने कहा कि कल कांग्रेस नेताओं की गिरफ़्तारी सरकार की तानाशाही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस किसानों की माँग पूरी होने तक आंदोलन करेगी। साथ ही 26 जनवरी को बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी।
यह खबर भी पढ़े: ट्रंप प्रशासन ने चीन को एक बार फिर दिया बड़ा झटका, Xiaomi समेत 9 चीनी कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट
यह खबर भी पढ़े: पुलवामा से आतंकवादियों के 5 मददगार गिरफ्तार, धमकी भरे पोस्टर, प्रिंटर, लैपटॉप आदि बरामद