वेब सीरीज तांडव के खिलाफ रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। मध्य जिले के आईपी स्टेट थाने में बुधवार को रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वेद भूषण के अनुसार, जिस तरह पुलिस का मजाक उड़ाया गया है, वह सरासर गलत है। उक्त वेब सीरीज में दिखाया गया है कि पुलिस कैसे खेत में ले जाकर फर्जी एनकाउंटर कर रही है। इस सीरीज में पुलिस की कार्यशैली का भी मजाक उड़ाया गया है। जिससे पुलिसकर्मियों की भी भावनाएं आहत हुई हैं।
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने बताया कि वेब सीरीज में पुलिस के अलावा एक धर्म से जुड़े भगवानों का भी मजाक उड़ाया गया है। उन्हें आधुनिक वेशभूषा में दिखाया गया है, जिससे दिल्ली के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह के दृश्यों से देश की अस्मिता को खतरा हो सकता है। इसलिए ‘हमने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है’। वेद भूषण के अनुसार, हम पुलिस से यह अपील करते हैं कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर इस वेबसाइट से जुड़े सभी क्रू और कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हो और उनसे पूछताछ की जाए।
यह खबर भी पढ़े: एनडीआरएफ की कार्यकुशलता से कम हुआ जानमाल का नुकसानः नित्यानंद राय