घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया मेें रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम खेजड़िया निवासी 18 वर्षीय युवती ने बताया कि बीती रात गांव के रामसिंह पुत्र रोडमल वर्मा ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 452, 354, 354(क), 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: 25 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती में कुछ ही देर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडेन, जानें कौन दिलाएगा शपथ
यह खबर भी पढ़े: थिएटर मालिकों ने की थी ईद पर राधे रिलीज करने की मांग, अब सलमान ने कहा- मुझे माफ करें