तेजस्वी यादव का एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला, कहा- 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा बिहार

पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते जुर्म को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर धावा बोला है। उन्होंने बोला कि बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है। बिहार में लगातार जुर्मों में बढ़ोतरी जारी हैं। कल सीएम की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी।
तेजस्वी के मुताबिक नीतीश जो कि बिहार के चोर दरवाजे से सीएम बने हैं वे बहुत ही मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर तथा थके हुए लग रहे थे। उन्होंने बोला कि प्रश्न है कि जुर्म में क्यों वृद्धि हो रही, कब रुकेगा और प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
Bihar is becoming the crime capital of the country, the number of incidents of crime is increasing here. It was ridiculous to see the CM yesterday, Nitish Kumar seemed helpless, very weak and a tired CM: Tejashwi Yadav, RJD, in Bihar's Patna pic.twitter.com/BeV5Kznz6r
— ANI (@ANI) January 16, 2021
वारदातों पर प्रश्न पूछने पर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइए। बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर कांड समेत इसके कई उदाहरण हैं।
यह खबर भी पढ़े: भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई