नदी से नोट बरामद होने फैली सनसनी
Sat, 28 Nov 2020

नगांव । नगांव जिला के कलंग नदी से शनिवार को नोट बरामद किए जाने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगांव शहर के परिवहन निगम के कार्यालय के समीप कलंग नदी से भारी मात्रा में नोट बरामद किया गया है।
नोट देखे जाने के बाद कई युवक कलंग नदी में तैरकर 10, 20 और एक 100 रुपए के नोट को एकत्र करने में जुट गये। हालांकि नदी में नोट कैसे आया, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
यह खबर भी पढ़े: देश के 3 प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का प्रधानमंत्री ने किया दौरा, कोरोना वैक्सीन के निर्माण के प्रगति के बारे में ली जानकारी