ड्रग्स कारोबार से परेशान स्थानीय नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगांव। नगंव जिला के सामागुरी के कलंगपार बाजियागांव के लोगों ने रविवार को ड्रग्स कारोबार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव में अवैध रूप से कई लोगों की छत्रछाया में ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से ड्रग्स सेवन करने वाले और ड्रग्स बेचने वाले बेखौफ ड्रग्स की खरीद बिक्री कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से ड्रग्स तस्करों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर ड्रग्स के खिलाफ पुलिस जल्द कठोर कदम नहीं उठाती तो आने वाले समय में इसको लेकर गांव के लोग और जोरदार आंदोलन करेंगे।
यह खबर भी पढ़े: शादी का झांसा देकर कई महीनों तक युवती से दुष्कर्म, दो आरोपित गिरफ्तार