फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी। गुवाहाटी के पलटन बाजार पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अपने आपको सीबीआई का अधिकारी बताकर नुरुल उर्फ राहुल उर्फ शकील शेख (पश्चिम बंगाल) जुनमोनी बरठाकुर से तीन लाख रुपए की मांग मांग किया था।
जुनमोनी द्वारा पलटन बाजार थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी केस नं. 90/21 धारा 419/ 420/ 211 338 के तहत नुरुल को गिरफ्तार किया गया। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार फर्जी सीबीआई अधिकारी से सघन पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों और पुलिस के बीच बनी सहमति